पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्पिनर्स की तूती बोली. पहले दिन 20 विकेट गिर गए और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते दिखे. पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम नोमान अली की हैट्रिक समेत छह विकेटों के चलते 163 रन पर ढेर हो गई. एक समय 54 पर उसके आठ विकेट गिर गए थे लेकिन गुडाकेश मोती ने 55 रन की पारी खेलते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया. जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी स्पिन के आगे नतमस्तक हो गए और 154 रन पर ढेर हो गए. वेस्ट इंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने चार, मोती ने तीन और केमार रोच ने दो विकेट लिए. इससे मेहमान टीम ने नौ रन की बढ़त ली. भारतीय उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के 91 साल के इतिहास में यह पहली घटना है जब टेस्ट के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए हैं.
तेज गेंदबाज केमार रोच ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स शान मसूद और मोहम्मद हुरैरा को आउट किया. मोती ने बाबर आजम (1) और कामरान गुलाम (16) के विकेट लिए. इससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 51 रन हो गया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 तो सऊद शकील ने 32 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई जिससे पाकिस्तान 150 तक पहुंचने में कामयाब रहा. रिजवान और शकील दोनों के ही विकेट वारिकन को मिले. इन दोनों के जाने के बाद पाकिस्तान का निचला क्रम जल्द ही सिमट गया. वारिकन ने 43 रन देकर चार शिकार किए तो मोटी ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए.
नोमान अली के आगे वेस्ट इंडीज का सरेंडर
इससे पहले वेस्ट इंडीज की बैटिंग एक बार फिर स्पिन टेस्ट में फेल रही. उसकी तरफ से आखिरी तीन बल्लेबाजों ने अहम पारियां खेली और टीम को मुश्किल से निकाला. आठवें नंबर पर उतरे मोती ने चार चौकों से 55 रन बनाए तो नौवें नंबर के रोच ने 25 और आखिरी बल्लेबाज वारिकन ने नाबाद 36 रन बनाए. आखिरी दो विकेट के लिए वेस्ट इंडीज टीम को 109 रन आए नहीं तो हाल बुरे थे. इन तीनों ने एक बार फिर से इतिहास रचा और टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरी बार आखिरी तीन बल्लेबाज अपनी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे.
पाकिस्तान के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर नोमान ने छह विकेट लेते हुए विंडीज टीम के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया. उन्होंने जस्टिन ग्रीव्ज, टेविन इम्लाच और केविन सिंक्लेयर को लगातार तीन गेंद में आउट कर हैट्रिक पूरी की. वह यह कमाल करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बॉलर बने. उनसे पहले वसीम अकरम, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सामी और नसीम शाह ने ऐसा किया था.
- इन देशों के बॉलर्स ने ली सबसे ज्यादा टेस्ट हैट्रिक, 4 दिग्गजों ने दो बार बनाया बल्लेबाजों का मजाक, जानिए टीम इंडिया का कहां है नाम
- पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने ली है टेस्ट हैट्रिक, इस धुरंधर ने दो बार किया कमाल