PAK vs WI: पाकिस्तान ने ढाई दिन में वेस्ट इंडीज को 127 रन से धूल चटाई, साजिद खान के दम पर हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत

PAK vs WI: पाकिस्तान ने ढाई दिन में वेस्ट इंडीज को 127 रन से धूल चटाई, साजिद खान के दम पर हासिल की रिकॉर्डतोड़ जीत
साजिद खान विकेट का जश्न मनाते हुए.

Highlights:

इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज के सभी 20 विकेट पाकिस्तानी स्पिनर्स ने ही लिए

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट केवल 1064 गेंद तक चला.

पाकिस्तान में यह लगातार तीसरा टेस्ट रहा जिसमें सभी विकेट स्पिन बॉलर्स को मिले हैं.

पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट में 127 रन से हरा दिया. मुल्तान में खेला गया मुकाबला ढाई दिन में खत्म हो गया. पाकिस्तानी स्पिनर्स की फिर से तूती बोली और वेस्ट इंडीज 251 रन का पीछा करते हुए 123 रन पर ढेर हो गया. ऑफ स्पिनर साजिद खान ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए मैच में कुल नौ शिकार किए और प्लेयर ऑफ दी मैच बने. इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज के सभी 20 विकेट पाकिस्तानी स्पिनर्स ने ही लिए. यहां पर यह लगातार तीसरा टेस्ट रहा जिसमें सभी विकेट स्पिन बॉलर्स को मिले हैं. पाकिस्तान दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गया था. उसे पहली पारी के आधार पर 93 रन की बढ़त मिली थी. 

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट केवल 1064 गेंद तक चला. इससे यह पाकिस्तान की धरती पर खेला गया सबसे छोटा टेस्ट हो गया. वहीं इस टेस्ट में कुल 647 रन बने जो कि एशिया में दोनों टीमों के दोनों पारियों में ऑलआउट होने पर तीसरे सबसे कम रन हैं. साथ ही ओवरऑल 1980 के बाद चौथा सबसे कम स्कोर वाला टेस्ट रहा.

वेस्ट इंडीज की दूसरी पाारी में भी बल्लेबाज पसरे

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम 36.3 ओवर में ही सिमट गई. उसकी तरफ से एलिक अथानजे ही पाकिस्तानी बॉलिंग का मुकाबला कर सके जिन्होंने 55 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजों में टेविन इम्लाच ने 14, मिकाइल लुईस ने 12, कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 12 और केविन सिंक्लेयर ने 10 रन बनाए. वेस्ट इंडीज ने पहले पांच विकेट 54 रन में गंवाए तो आखिरी पांच 28 रन में. इस बीच में अथानजे और इम्लाच के बीच 41 रन की साझेदारी हुई जिससे वह 100 के पार जाने में कामयाब रहा. साजिद के पांच विकेट के अलावा अबरार ने चार और नोमान अली ने एक विकेट लिया. 

इससे पहले पाकिस्तान दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद के अर्धशतक के बावजूद 157 रन पर ढेर हो गया. मसूद ने दो छक्कों व दो चौकों से 52 रन बनाए. डेब्यू कर रहे मोहम्मद हुरैरा 29 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. पाकिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. बाएं हाथ के फिरकी बॉलर जोमेल वारिकन ने सात विकेट चटकाए. 

पाकिस्तान ने पहली पारी में सऊद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) के अर्धशतकों की मदद से 230 का स्कोर बनाया था. फिर अपने स्पिनर्स के दम पर मेहमान टीम को 137 रन पर ढेर कर दिया.