पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में भारत को लेकर बात करने पर लगा बैन! विराट कोहली वाली पोस्‍ट पर फखर जमां को नोटिस मिलने के बाद कप्‍तान का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में भारत को लेकर बात करने पर लगा बैन! विराट कोहली वाली पोस्‍ट पर फखर जमां को नोटिस मिलने के बाद कप्‍तान का सनसनीखेज खुलासा
मोहम्‍मद

Highlights:

पाकिस्‍तान ए के कप्‍तान मोहम्‍मद हारिस का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर लगा बैन

हाल में फखर जमां को विराट कोहली का जिक्र करते हुए एक पोस्‍ट करने पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. फखर कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे थे, जिन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए पाकिस्‍तानी टीम से बाहर कर दिया गया.अब पाकिस्‍तान ए के कप्‍तान मोहम्‍मद हारिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्‍तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने पर बैन लगा दिया गया है.

पाकिस्‍तान ए टीम 18 अक्‍टूबर से शुरू होने वाले इमर्जिंग एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है. पाकिस्‍तान शाहीन 19 अक्‍टूबर को अपने ओपनिंग मैच में भारत ए से टकराएगी. इस मैच से पहले पाकिस्‍तान ए के कप्‍तान हारिस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि कि ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर पाबंदी है. हारिस ने कहा- 

आपको एक बार बताऊं. पहली दफा होगा कि इस ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर पाबंदी है. 

 

 

 

भारत के नाम से दबाव

पाकिस्‍तान के लिए छह वनडे और नौ टी20 खेलने वाले हारिस का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में सिर्फ भारत के बारे में बात करने से अतिरिक्त दबाव बनता है. हारिस ने कहा-

हमें सिर्फ भारत के बारे में नहीं सोचना है. हमें दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है. मैं पाकिस्तान की सीनियर टीम में रहा हूं, पिछला वर्ल्‍ड कप भी खेला है. इससे इतना दबाव बनता है कि मानसिक रूप से आप भारत के बारे में ही सोचते रहते हैं. हमें दूसरी टीमों का भी सामना करना है. इसलिए इस टीम पर फिलहाल (भारत के बारे में बात करने पर) बैन लगा दिया गया है. हमने अभी तक ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात नहीं की है.सिर्फ भारत ही नहीं, हमें दूसरी टीमों का भी सम्मान करना होगा. 

8 टीमों के टूर्नामेंट में तिलक वर्मा भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्‍तान बनाया गया है. पाकिस्‍तान से भिड़ने के बाद भारतीय टीम 21 अक्‍टूबर को यूएई और 23 अक्‍टूबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी.