पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार रात मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी. पाकिस्तानी गेंदबाज ने मैच के दौरान थप्पड़ से अपने टीममेट को इतनी बुरी तरह से चोटिल कर दिया कि फिजियो को तुरंत मैदान में दौड़ लगानी पड़ी.पाकिस्तान सुपर लीग का हैरान करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मुल्तान सुल्तान के युवा तेज गेंदबाज उबैद शाह ने ना केवल अपने शानदार स्पेल से मैच का पासा पलट दिया, बल्कि अनजाने में अपने ही साथी खिलाड़ी को चोटिल भी कर दिया.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल से लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका ने ऐसे की मुलाकात, सामने आई अनदेखी तस्वीरें
यह घटना तब घटी, जब उबैद ने लाहौर के 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए खतरनाक सैम बिलिंग्स को आउट किया. उबैद ने इस विकेट का इतना आक्रामक जश्न मनाया कि गलती से उनकी खुली हथेली विकेटकीपर उस्मान खान के सिर पर लग गई. उस्मान उस समय सिर्फ कैप पहने हुए थे. सिर पर अचानक लगे थप्पड़ से वह पूरी तरह से हिल गए.मुल्तान के खेमे में भी टेंशन बढ़ गई.वह सिर पकड़कर नीचे लेट गए. जिसके बाद उन्हें मेडिकल सहायता दी गई.जिसके बाद खेल को जारी रखा गया.
उबैद की गेंदबाजी
उबैद ने इस मैच में 37 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम को 33 रनों से जीत दिलाई. इससे पहले मुल्तान ने 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो लाहौर कलंदर्स के लिए पहाड़ साबित हुआ. लाहौर ने मजबूत शुरुआत की और मोहम्मद नईम के आउट होने से पहले पहले चार ओवर में 38 रन बना लिए थे. फखर जमां ने सिर्फ 14 गेंदों पर 32 रन बनाकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया, लेकिन उनके आउट होने से टीम की रफ्तार धीमी हो गई. अब्दुल्ला शफीक और डेरिल मिचेल के बीच 36 रन की पार्टनरशिप ने कुछ समय के लिए पारी को संभाल लिया, लेकिन मुल्तान ने जवाबी हमला किया और लाहौर का स्कोर 87/4 हो गया.
इसके बाद सैम बिलिंग्स और सिकंदर रजा ने एक बार फिर से बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन अपनी तेज तर्रार पारियों के बावजूद वह वापसी नहीं कर पाए. बिलिंग्स ने 23 गेंदों पर चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 43 रन बनाए, जिससे लाहौर की उम्मीद जागी थी, लेकिन उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें फिर से खत्म हो गईं. रजा ने 27 गेंदों पर नॉटआउट 50 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए उनकी यह पारी काफी नहीं थी. लाहौर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना पाई.