राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए और पाकिस्तान के मुकाबले में माहौल गर्मा गया. भारतीय बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद पाकिस्तान बॉलर साद मसूद ने तीखा अंदाज अपनाया. उन्होंने गुस्से में भारतीय बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम जाने के इशारे किए. साद मसूद की यह हरकत उन्हें सजा दिला सकती है. उन्होंने बिना किसी उकसावे की यह हरकत की.
नमन का विकेट नौवें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. साद के दूसरे ओवर का आगाज वैभव सूर्यवंशी ने छक्के के साथ किया था. फिर अगली गेंद पर एक रन लिया. नमन ने तीसरी गेंद को चौके के लिए भेजा. अगली गेंद पर नमन ने फिर से करारा प्रहार किया लेकिन वे एक्स्ट्रा कवर में इरफान खान को सीधे कैच दे बैठे. इसके बाद साद मसूद ने उनकी तरफ देखते हुए गुस्से में इशारे किए. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने कोई जवाब नहीं दिया. वह पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत को देख रहे थे.
साद मसूद की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें अंपायर पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी तरफ बुलाते दिख रहे थे. ऐसा लगा कि वे उन्हें उनके गुस्सैल रवैये को लेकर सावधान कर रहे थे.
सूर्यवंशी ने फिर से तेजी से रन जुटाए
दोहा में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. लेकिन उनके साथी प्रियांश आर्य जूझते दिखे. वे नौ गेंद में दो चौकों से 10 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यवंशी और नमन ने मिलकर टीम इंडिया को पावरप्ले में 50 रन तक पहुंचाया. सूर्यवंशी 28 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 45 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनका विकेट सूफियान मुकीम को मिला.

