'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है', अफरीदी का PCB और खिलाड़ियों पर हमला, कहा- गलत फैसलों...

'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है', अफरीदी का PCB और खिलाड़ियों पर हमला, कहा- गलत फैसलों...
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों से बात करते मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट पर हमला बोला है

अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान आईसीयू में है

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंडर शादाब खान की  टी20 टीम में वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है. पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे शादाब को वापस बुलाया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए सलमान अली आगा की अगुआई वाली टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया गया है.

तैयारी की सब बात करते हैं, इलाज का कुछ नहीं

अफरीदी ने कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.’’ उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है.

पूर्व कप्तान अफरीदी ने सवाल किया, ‘‘बोर्ड के फैसले सही नहीं है और वो लगातार गलत फैसले लते हैं. कोई भी ऐसा फैसला नहीं जो लंबे समय तक चले. हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है.’’ उन्होंने कहा कि कोच को अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते देखना दुखद है और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है.

अफरीदी ने कहा, ‘‘जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है.’’ उन्होंने यह भी महसूस किया कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक सकारात्मक व्यक्ति हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
 

टीम इंडिया के दुबई में खेलने से उठने वाले विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों पर कसा तंज, ट्रॉफी जीत के बाद कहा - बहुत ट्रेवल किया और..