इंग्लैंड की टीम आखिरकार पाकिस्तान के दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गई है. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ सात टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज 2 अक्टूबर तक चलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. आखिरी बार अंग्रेजों ने 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इंग्लैंड की टीम दो बार पाकिस्तान जाएगी. पहले हिस्से में सात मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. दिसंबर में इंग्लिश टीम टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. इस दौरे पर तीन टेस्ट खेले जाएंगे.
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के पहले चार मैचों का आयोजन कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा. ये मैच 20, 22, 23 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद मैचों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शिफ्ट किया जाएगा. इस स्टेडियम में बाकी के बचे तीन मैच खेले जाएंगे. यहां पर 28, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को मैच होंगे. सभी मैच रात के 7:30 बजे से शुरू होंगे.
2021 में रद्द कर दिया था दौरा
इस दौरे की सुरक्षा व्यवस्थाओं के जायजा लेने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम जुलाई के आखिर में पाकिस्तान गई थी. व्यवस्थाओं पर संतुष्ट होने पर उसने दौरे को हरी झंडी दे दी थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान की दो घरेलू सीरीज 2012 और 2016 में यूएई में खेली थी. साल 2021 में बबल फटिग का हवाला देते हुए उसने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. इसके चलते उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
पाकिस्तान में क्रिकेट की धूम
पाकिस्तान आने वाले समय में कई टीमों की मेजबानी करने जा रहा है. उसने कुछ महीनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी. अब दिसंबर-जनवरी में टेस्ट और अप्रैल में वनडे-टी20 के लिए न्यूजीलैंड, जनवरी में वेस्ट इंडीज को भी पाकिस्तान का दौरा करना है. इसके अलावा 2008 के बाद वह पहली बार एशिया कप की मेजबानी भी करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाना है.