ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और वह पूरी तैयारी में लगा है कि किसी तरह टीम इंडिया एक बार उनके घर में खेलने आ जाए. लेकिन अभी तक भारत के पाकिस्तान जाकर वनडे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगले साल फरवरी माह में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब भारतीय फैंस के लिए एक राहत भरा कदम भी उठाया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया कि जो भी भारतीय फैंस पाकिस्तान आकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखना चाहते हैं. उनको तुरंत वीजा देने का प्रावधान रखा गया है.
पीसीबी अध्यक्ष ने मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट प्रेमी हमारे यहां मैच देखने आएंगे. वह चाहते हैं कि भारतीय फैंस पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें.
पाकिस्तान के एक न्यूज़ पेपर में नकवी ने कहा,
हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का विशेस कोटा रखेंगे और जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रखे तीन विकल्प
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हालांकि अभी तक ये तय नहीं हाउ है कि टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलेगी या फिर किसी और देश में, स्पोर्ट्स तक ने पहले ही रिपोर्ट के जरिए साफ़ कर दिया था कि आईसीसी ने इसके लिए तीन विकल्प रखे हैं. पहला ये कि सभी मैच पाकिस्तान में ही होंगे. दूसरा विकल्प ये है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा सकता है. तीसरा विकल्प ये है कि पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर यूएई, श्रीलंका या साउथ अफ्रीका में कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-