पाकिस्‍तान क्रिकेट में भूचाल! बाबर आजम के कप्‍तानी छोड़ने के बाद हेड कोच गैरी कर्स्‍टन भी लौटे घर, उड़ान भरने से पहले चयन समिति से बातचीत आई सामने?

पाकिस्‍तान क्रिकेट में भूचाल! बाबर आजम के कप्‍तानी छोड़ने के बाद हेड कोच गैरी कर्स्‍टन भी लौटे घर, उड़ान भरने से पहले चयन समिति से बातचीत आई सामने?
बाबर आजम के साथ गैरी कर्स्‍टन

Highlights:

बाबर आजम ने बीते दिनों पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी छोड़ दी थी

हेड कोच गैरी कर्स्‍टन भी अपने घर साउथ अफ्रीका लौट गए हैं

पाकिस्‍तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. पाकिस्‍तान टीम में उथल पुथल मची हुई है. बीते दिनों बाबर आजम ने दूसरी बार टीम की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया. उनके इस्‍तीफे के बाद अब पाकिस्‍तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्‍टन भी अपने घर साउथ अफ्रीका लौट गए हैं, मगर घर लौटने से पहले उनकी चयन समिति से नए कप्‍तान को लेकर बातचीत हुई, जो सामने आ गई है. 

कर्स्टन चैंपियंस कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की स्थिति का आकलन करने और देश में क्रिकेट की स्थिति पर चयनकर्ताओं  बोर्ड अधिकारियों के साथ कई मीटिंग के बाद अपने देश लौट गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस महीने के आखिर में सीमित ओवर फॉर्मेट में कप्तान बाबर आजम के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी के बताया कि कर्स्‍टन अब टीम से कब जुड़ेंगे. अधिकारी ने बताया- 

कर्स्टन ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में सफेद गेंद की सीरीज के लिए 29 अक्टूबर को सीधे मेलबर्न में पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे. 

पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर में इन तीन देशों में कुल 18 मैच (नौ वनडे और इतने ही टी20 मैच) खेलने हैं, जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न में पहले वनडे से होगी. 

रिजवान बन सकते हैं कप्‍तान

इससे पहले बाबर आजम के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर सीमित ओवर फॉर्मेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ शाहीन शाह अफरीदी के भी नाम की चर्चा चल रही है. दरअसल बाबर आजम ने जब पहली बार कप्‍तानी छोड़ी थी तो बोर्ड ने अफरीदी को ही जिम्‍मेदारी सौंपी दी थी, मगर कुछ समय बाद ही उनसे कप्‍तानी लेकर बाबर आजम को फिर से सौंप दी गई थी. 

बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने कहा- 

कर्स्टन और यहां तक कि जेसन गिलेस्पी ने कप्तानी के मुद्दे पर चयन समिति के अन्य लोगों के साथ चर्चा की है, मगर इसका फैसला भविष्य और संभावित उम्मीदवारों के व्यवहार और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा. 

सूत्र का कहना है कि रिजवान पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं और एक युवा खिलाड़ी टीम का उप कप्तान होगा ताकि टीम प्रबंधन उनके कार्यभार का प्रबंधन कर सके.