पाकिस्तान की टीम को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम ने ये मुकाबला 73 रन से जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा कुल 344 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ढेर हो गई. टीम यहां पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान को ये हार इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि एक समय टीम ये मुकाबला जीत रही थी लेकिन बाबर आजम के विकेट के साथ ही टीम ने 22 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा दिए.
पाकिस्तान को हराने में सबसे अहम योगदान मार्क चैपमैन का रहा. चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 13 चौके लगाए. वहीं डेरिल मिचेल ने 76 रन और मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन ठोके. हालांकि पाकिस्तान की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें अब्दुल्लाह शफीक ने 36 रन, उस्मान खान ने 39 रन, बाबर आजम ने 78 रन और मोहम्मद रिजवान ने 30 रन ठोके. वहीं सलमान आगा ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम ने 22 रन के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए. बाबर आजम 249 रन पर ढेर हुए और उनके तौर पर टीम को चौथा झटका लगा. जबकि पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई.
ये भी पढ़ें: