इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए पाकिस्‍तान की Playing XI का ऐलान, शाहीन शाह अफरीदी समेत चोटिल तेज गेंदबाज की वापसी तो तीन स्‍टार खिलाड़ी हुए बाहर

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए पाकिस्‍तान की Playing XI का ऐलान,  शाहीन शाह अफरीदी समेत चोटिल तेज गेंदबाज की वापसी तो तीन स्‍टार खिलाड़ी हुए बाहर
शाहीन शाह अफरीदी की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी

Highlights:

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सात अक्‍टूबर से पहला टेस्‍ट

पाकिस्‍तान ने सात अक्‍टूबर से मुल्‍तान में इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट मैच के लिए एक दिन पहले अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, जो बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए थे.  वहीं तेज गेंदबाज आमिर जमाल को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जो  चोट की वजह से काफी समय से मैदान से बाहर थे. हीन, नसीम और आमिर की वापसी के लिए खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और मोहम्‍मद अली ने जगह बनाई.

पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन : शान मसूद, सईम अयूब,  अब्‍दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

जीत के लिए बेताब पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान की टीम पिछले कुछ सालों में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए बेताब होगी.  टीम ने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से सीरीज गंवा दी थी.  दरअसल 2020-21 में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद से पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. जब पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तो उन्होंने मेजबान टीम को 3-0 से हराया था. ऐसे में इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है. 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से पाकिस्‍तान के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम है. यदि पाकिस्‍तान तीन टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को हरा दे और साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा देता है तो कुछ परिणाम उनके पक्ष  में जाने पर पाकिस्‍तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान से पहले अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. बेन स्‍टोक्‍स समय पर रिकवरी ना कर पाने के कारण मैच से बाहर हो गए  हैं. जैक क्राउली और जैक लीच की वापसी हुई है.