PAK vs WI : नोमान के 10 विकेटों से रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, पाकिस्तान जीत से 178 रन दूर तो वेस्टइंडीज को चटकाने होंगे 6 विकेट

PAK vs WI : नोमान के 10 विकेटों से रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, पाकिस्तान जीत से 178 रन दूर तो वेस्टइंडीज को चटकाने होंगे 6 विकेट
वेस्टइंडीज के बैटर का विकेट लेने के बाद नोमान अली

Story Highlights:

PAK vs WI : रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

PAK vs WI : पाकिस्तान जीत से 178 रन दूर

PAK vs WI : वेस्टइंडीज को लेने होंगे छह विकेट

PAK vs WI : वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. जहां पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हार मिली तो अब दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में छह विकेट चटकाने वाले स्पिनर नोमान अली ने दूसरी पारी में भी स्पिन गेंदबाजी से जादू बिखेरा और चार विकेट झटके. इस तरह नोमान अली के 10 विकेटों के आगे वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 244 पर सिमट गई. जिससे उसने पाकिस्तान को चेज करने के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक चार विकेट पर 76 रन बनाए और अब वह जीत से 178 रन दूर है तो वेस्टइंडीज को छह विकेट इसके भीतर चटकाने होंगे. 

साजिद और नोमान ने मिलकर झटके आठ विकेट 


मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी से पार नहीं पा सकी. पहली पारी में दो विकेट लेने वाले साजिद ने चार विकेट झटके जबकि चार विकेट नोमान अली के नाम भी रहे. हालांकि वेस्टइंडीज के लिए उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 52 रन की पारी खेली. जिससे कैरेबियाई टीम जैसे तैसे दूसरी पारी में 244 रन ही बना सकी. 

पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब 


वेस्टइंडीज को 244 पर समेटने से पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रहे और कप्तान शान मसूद (2), मुहम्मद हुरैरा (2), बाबर आजम (31) और कामरान गुलाम (19) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे पाकिस्तान के 71 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. जबकि दिन के अंत तक उसने 76 रन चार विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. पाकिस्तान के लिए साउद शकील (13) और काशिफ अली (1) नाबाद टिके हुए हैं. अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 178 रन और बनाने हैं.

ये भी पढ़ें :-