इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के खिलाड़ी खुशदिल शाह को सजा सुनाई है. उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में कीवी गेंदबाज जकारी फॉक्स को धक्का मारने पर सजा दी है. इसके तहत आईसीसी ने खुशदिल शाह की 50 फीसदी मैच फीस काट ली और तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए हैं. पाकिस्तानी ऑलराउंडर को आईसीसी की खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ के लिए बनी आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इस नियम के तहत किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी दर्शक के साथ भी गलत तरीके से शारीरिक संपर्क में आने पर सजा दी जाती है.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी बैटिंग के आठवें ओवर के दौरान खुशदिल ने पीछे से कीवी बॉलर फॉक्स को धक्का मारा. इस कृत्य को पूरी ताकत से गलत तरीके से किए गए शारीरिक संपर्क के रूप में माना गया. साथ ही इसे लापरवाह, दुस्साहसी और टाली जा सकने वाली घटना के तौर पर देखा गया. मैच रेफरी जेफ क्रो और अंपायर्स की ओर से लगाए आरोपों को खुशदिल ने मान लिया. ऐसे में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी.
खुशदिल शाह पर बैन का खतरा
मैच फीस में कटौती के साथ ही खुशदिल को तीन डिमेरिट पॉइंट दिए गए. यह 24 महीनों में इस तरह का उनका पहला अपराध था. 24 महीनों की अवधि में चार या इससे ज्यादा डिमेरिट अगर किसी खिलाड़ी को मिलते हैं तो उन्हें सस्पेंशन पॉइंट में बदल दिया जाता है. दो सस्पेंशन पॉइंट होने पर खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ता है. ऐसे में एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 मैचों का बैन मिलता है. खिलाड़ी जो भी फॉर्मेट सबसे पहले खेलता है उसी में उस पर बैन लगता है.
पाकिस्तान को झेलनी पड़ी करारी शिकस्त
पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में कीवी टीम के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. सलमान आगा की कप्तानी में खेल रही टीम को नौ विकेट से शिकस्त मिली. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर रहा.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम साइफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलन ने 17 गेंद में 29 रन बनाए.