Mohammad Haris : पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप के दौरान स्टालियंस टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस कर रहे हैं. हारिस की टीम को जब 15 सितंबर को होने वाले मुकाबले में मार्खोर के सामने 126 रन से करारी हार मिली तो उन्होंने बड़ा ही अजीब बयान दिया. हारिस ने इस मैच में हार के बाद कहा कि वह खुश हैं कि हार गए. हारिस के इसी बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मोहम्मद हारिस ने हार के बाद भी जताई ख़ुशी
फैसलाबाद के मैदान में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम पहले खेलते हुए 231 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में बाबर आजम जैसे सितारों से सजी मोहम्मद हारिस की टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई तो उसे 126 रन से बड़ी हार का सामान करना पड़ा. जिस पर हारिस ने मैच के बाद कहा,
हमसे कोई गलती नहीं हुई है और हम जो चाह रहे थे, वही हुआ है. हम टीम की ताकत को चेक कर रहे थे. पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और जीत गए थे. अब हमें टारगेट को चेस करने का मौका मिला, जिससे स्ट्रेंथ का पता चल सका. इसलिए हमें ख़ुशी है कि हम हार गए.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी खतरे में, हेड कोच गैरी कस्टर्न के इस बयान ने बवाल मचा दिया