भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 शिफ्ट हो गया है. अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं होगा. इसे यूएई में कराया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 8 मई की रात को यह फैसला किया. इससे पहले रावलपिंडी में होने वाले पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के मैच को टाल दिया गया था. पीएसएल 2025 में अभी आठ मैच बचे हैं जिन्हें रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में कराया जाना था. लेकिन भारत के साथ तनातनी और हालात बिगड़ने के बाद इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
नकवी का कहना है कि यूएई को इसलिए चुना गया ताकि घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों का ध्यान रखा जा सके.पीसीबी चीफ ने दावा किया, 'रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की भारतीय कार्रवाई के बाद पीसीबी ने फैसला किया है कि बाकी के मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे. एक जिम्मेदारी संगठन जिसने लगातार विपरीत हालात झेले हैं, उसके नाते हमारे लिए यह अहम है कि पीएसएल में शामिल सभी खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखा जाए.'
पाकिस्तान से बाहर गए विदेशी खिलाड़ी
बताया जाता है कि पीएसएल में शामिल विदेशी खिलाड़ियों को यूएई भेज दिया गया है. पहले भी यूएई में यह लीग हो चुकी है. 2016 में वहीं से इसका आगाज हुआ था. पहले दो सीजन इसके यूएई में ही कराए गए थे. कोविड-19 के चलते 2021 के कुछ मुकाबले भी वहीं पर हुए थे.