पाकिस्तान सुपर लीग पहलगाम अटैक के बाद डूबने के कगार पर पहुंच चुकी है. पहले ही इस लीग में स्टेडियम भरने के लिए संघर्ष कर रहे आयोजकों का भारत की देखादेखी करने के कारण तगड़ा नुकसान होने वाला है. दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का नाम आया, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त कदम उठाए, जिसमें पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है.
भारतीयों के भरोसे पाकिस्तानी लीग
पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट का अधिकतर तकनीकी काम भारतीय स्पेशलिस्ट ही संभाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान कितनी भी जी जी जान लगाकर कोशिश कर लें, 48 या 72 घंटे में उनका विकल्प नहीं ला सकता. लीग के लिए ग्राफिक्स से लेकर लाइव स्कोरिंग और ब्रेकिंग कैप्सूल, प्रॉडक्शन और लाइव के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियर भी भारतीय ही हैं. यानी पीएसएल भारत के भरोसे हैं. लिहाजा इतने कम समय में आयोजक इंतजाम नहीं हो पाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में लीग की कई जिम्मेदारी संभाल रहे भारतीय अगर पाकिस्तान छोड़ देते हैं तो इससे लीग पर सीधा सीधा असर पड़ेगा और लीग फेल होने से पाकिस्तान और भी कंगाल हो जाएगा. ऐसे में भारत को जवाब देने की पाकिस्तान की नाकाम कोशिश उसे भी डूबाने वाली है.
इससे पहले भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण को बंद होने पर पाकिस्तान को करारा झटका लगा. दरअसल लीग को भारत से भी अच्छे व्यूअरशिप मिलती थी, जिससे पाकिसतान को फाइनेंशियल फायदा होता था.फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के ब्रॉडकॉस्टर है. फैनकोड ने अब 24 अप्रैल से भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के मैच की स्ट्रीमिंग बंद करने का फैसला किया है. वहीं सोनी ने भी लाइव टेलीकास्ट बंद कर दिया है.