चैंपियंस ट्रॉफी की हार के बाद बदली पाकिस्‍तानी टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 91 रन पर सिमटी, पहले T20I मैच में ही लग गया 'दाग'

चैंपियंस ट्रॉफी की हार के बाद बदली पाकिस्‍तानी टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 91 रन पर सिमटी, पहले T20I मैच में ही लग गया 'दाग'
पाकिस्‍तान टीम

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला टी20 मैच.

पाकिस्‍तान की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्‍टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्‍तान टीम में काफी उठा पटक हुई. मोहम्‍मद रिजवान से कप्‍तानी छीनकर टी20 टीम  की कमान सलमान अली आगा को सौंप दी गई. न्‍यूजीलैंड  के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से रिजवारन और बाबर आजम को बाहर कर दिया गया. शादाब खान की टीम में वापसी हुई. 

यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 100 से कम स्कोर पर आउट किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पिछला सबसे कम स्कोर 101 रन था, जो 2016 में वेलिंगटन में आया था. कुल मिलाकर इंटरनेशनल टी20 में पाकिस्तान का यह 5वां सबसे कम स्कोर है. साथ ही यह पाकिस्‍तान का 2016 के बाद से इंटरनेशनल टी20 में यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उन्हें एशिया कप 2016 में भारत ने 83 रन पर समेट दिया था.

एक रन के भीतर तीन विकेट गिरे


न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और उसका ये फैसला सही भी साबित हुआ. सलमान अली आगा की टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज एक रन के भीतर ही गंवा दिए थे. मोहम्‍मद हारिस और हसन नवाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद सलमान ने 18 रन बनाए, मगर इस बीच शादाब खान तीन रन बनाकर आउट हो गए.

सलमान ने पाकिस्‍तान टीम के स्‍कोर को 50 रन के पार पहुंचाया. वह जैकब डफी के शिकार बने. उनके आउट होने के बाद तो पाकिस्‍तानी टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई और देखते ही देखते मेहमान टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. काइल जैमीसन ने 8 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं जैकब डफी ने 14 रन पर चार विकेट लिए.