पाकिस्तानी बैटर का बवाल, 52 गेंद में शतक जड़कर कोहली और गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रखा कदम, बाबर आजम की टीम को मिली 102 रन से बुरी हार

पाकिस्तानी बैटर का बवाल, 52 गेंद में शतक जड़कर कोहली और गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रखा कदम, बाबर आजम की टीम को मिली 102 रन से बुरी हार
मैच के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान

Story Highlights:

पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने काटा बवाल

साहिबजादा फरहान ने 52 गेंद में ठोका शतक

Sahibzada Farhan world record: आईपीएल 2025 सीजन में बीती रात भारतीय फैंस जहां महेंद्र सिंह धोनी के फिनिशर अंदाज का लुत्फ़ उठा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खेली जाने वाली पीएसएल में पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने बल्ले से बवाल काट दिया. फरहान ने 52 गेंद में दमदार शतक ठोका और बाबर आजम की टीम को 102 रन से हार के लिए मजबूर कर दिया. इसके साथ ही फरहान ने विराट कोहली और क्रिस गेल के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले क्लब में जगह भी बना ली. 

फरहान ने कोहली के क्लब में बनाई जगह 


पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने एक साल के भीतर टी20 क्रिकेट में अपने करियर का चौथा शतक जड़ा. जिससे उनकी एंट्री विराट कोहली और क्रिस गेल के बड़े क्लब में हो गई है. अब फरहान एक साल में चार टी20 शतक जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

खिलाड़ी सेंचुरी  साल 
क्रिस गेल 4 2011
विराट कोहली 4 2016
जोस बटलर 4 2022
शुभमन गिल 4 2023
साहिबजादा फरहान 4 2025


फरहान के शतक के आगे बाबर की टीम ने टेके घुटने 

वहीं फरहान के शतक से बाबर आजम की टीम उबर नहीं सकी. पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद उनकी टीम के लगातार विकेट गिरे और वह 18.2 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई. जिससे बाबर आजम की टीम को अंत में 102 रन से करारी हार का सामान करना पड़ा. वहीं इस्लामाबाद के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट इमाद वसीम ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-