पाकिस्तानी गेंदबाज ने 1 ओवर में फेंकी 14 गेंदें, थोक में लुटाए रन, कभी चने बेचकर लूटी थी महफिल

पाकिस्तानी गेंदबाज ने 1 ओवर में फेंकी 14 गेंदें, थोक में लुटाए रन, कभी चने बेचकर लूटी थी महफिल

विश्व क्रिकेट में जब भी तेज गेंदबाजी की बात होती है तो सबसे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों का नाम आता है. पाकिस्तानी गेंदबाज (Fast Bowlers) अपनी आग उगलती हुई गेंदों के लिए मशहूर हैं. लेकिन एक पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा भी है जिसके नाम पर एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) की. सेंट्रल पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के बीच पाकिस्तान कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था जिसमें वहाब ने एक ओवर ऐसा फेंका जिसमें उन्होंने 21 रन दे डाले. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने उस ओवर में 8 वाइड गेंदें भी फेंकी, जिस वजह से उनका वह ओवर 14 गेंदों का हो गया. वहाब को उस मैच में काफी स्विंग मिल रही थी और वह उसे काबू न कर सके. नतीजा यह हुआ कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

कुछ ऐसा था ओवर

वहाब रियाज ने अपनी पहली गेंद पर 5 रन दिए जबकि दूसरी गेंद पर उन्होंने डॉट फेंकी. हालांकि इसके बाद उनका पूरा ओवर बदल गया. वहाब ने इसके बाद अगली दो गेंद वाइड डाली और फिर तीसरी पर कोई रन नहीं दिया. लेकिन इसके बाद वो अपनी वाइड गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए और लगातार तीन वाइड गेंद फेंक डाली. फिर इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर 1 और फिर उसकी अगली पर कोई रन नहीं दिया. लेकिन छठी गेंद डालने से पहले भी उन्होंने तीन वाइड गेंद फेंकी जिसमें एक पर बाई के 5 रन भी मिले. इसके बाद उन्होंने एक और वाइड डाली और फिर अंतिम गेंद पर उन्होंने 1 रन दिए.

 

 पाकिस्तानी टीम में वहाब की नो एंट्री

वहाब ने पाकिस्तानी टीम के लिए आखरी मुकाबला 20 दिसंबर 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. 2015 विश्व कप में वहाब ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका स्पेल क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाजी स्पेल्स में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 27 टेस्ट में 83 विकेट, 91 वनडे में 120 विकेट और 36 टी20 में 34 विकेट लिए हैं.