नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट गलत वजह से सुर्खियों में अक्सर रहता है. इसमें कोई नई बात नहीं है. कभी टीम में मतभेदों को लेकर राष्ट्रीय टीम चर्चा में रहती है तो कभी कोच के साथ खिलाडि़यों के तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर. कभी-कभी टीम मैनेजमेंट में भी मनमुटाव की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब पाकिस्तानी क्रिकेट में क्रिकेटरों की उम्र की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों की उम्र में धांधली पाई गई है और इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंडर-13 और अंडर-16 राष्ट्रीय टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर नदीम खान ने कहा, इस बात की पुष्टि हुई है कि खिलाडि़यों की उम्र में धांधली हुई है और इसीलिए टूर्नामेंट निलंबित करना ही सही कदम है.
धांधली की पुष्टि होने के बाद लिया फैसला
नदीम खान ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, विजुअल असेसमेंट के बाद हमने पाया कि अंडर-13 और अंडर-16 टूर्नामेंट में कई बड़ी उम्र के क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे थे, इसलिए टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया. नदीम खान ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उम्रदराज क्रिकेटरों को सिस्टम में खामी का फायदा उठाने नहीं देगा और न ही जो खिलाड़ी खेलने के हकदार हैं उनके साथ ही कोई अन्याय होने दिया जाएगा.
ये अपराध ही नहीं बल्कि खिलवाड़ है
नदीम ने साथ ही कहा कि ऐज ग्रुप क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए उम्र की धोखाधड़ी करना सिर्फ एक अपराध नहीं है बल्कि ये सिस्टम के साथ खिलवाड़ करने जैसा भी है. इसे सही किए जाने की जरूरत है ताकि प्रतिभाशाली खिलाडि़यों के साथ किसी तरह की ज्यादती न हो पाए. पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहता है और अब इस नए मामले ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर उचित कदम उठा दिए हैं लेकिन उसका इरादा भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत को रोकने के समाधान तलाशने का भी है.