दिल्ली और जम्मू के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 40 साल के पारस डोगरा ने कमाल कर दिया. इस बैटर ने जम्मू की ओर से शतक ठोक दिया. पारस ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और नेशनल सेलेक्टर आरपी सिंह के सामने ये शतक ठोका. मिथुम मन्हास ने इसी मैदान पर दिल्ली के लिए के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर के तौर पर काफी ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान कमेंट्री में मिथुन के ही दोस्त रजत भाटिया भी कमेंट्री कर रहे थे.
बता दें कि डोगरा ने काफी ज्यादा मेहनत की है. इस बैटर ने अपनी राज्य टीम के साथ काफी ज्यादा समय बिताया है. इसके बाद वो पुड्डुचेरी गए और फिर अब जम्मू- कश्मीर के लिए खेल रहे हैं. पारस अब तक किसी बड़ी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. लेकिन रन की भूख अभी भी उनमें बाकी है.
मैं रोजाना ट्रेनिंग करता हूं: डोगरा
डोगरा ने आगे कहा कि, सबकुछ खुद के रूटीन को एंजॉय करने पर निर्भर करता है. आपको हर दिन उठना होता है, फिट रहने के लिए ट्रेनिंग करना होता है. आपको अपने न्यूट्रशन का भी ध्यान रखना होता है. चाहे ऑन सीजन हो या ऑफ सीजन आपको लगातार ऐसे ही करते रहने होता है. मैं अभी भी एक युवा की तरह ट्रेनिंग करता हूं. इस उम्र में भी मैं एक छोटे बच्चे की तरह खेलता हूं और यही मजा है.
तीन विकेट गिरने के बाद डोगरा पहुंचे क्रीज पर
बता दें कि जब तीन विकेट गिर चुके थे तब डोगरा क्रीज पर गए. पारस डोगरा टीम के कप्तान भी हैं. जम्मू की ओर से सिर्फ तीन बैटर्स ने ही कमाल किया. डोगरा ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं अब्दुल समद ने 115 गेंदों पर 85 रन ठोके. इसके अलावा कन्हैया वाधवन ने 47 रन ठोके. दिल्ली की टीम पहली पारी में 211 रन पर ढेर हो गई थी. दिल्ली की टीम अभी भी 92 रन पीछे है. टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे.

