आयरलैंड के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को इस मामले में छोड़ा पीछा, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

आयरलैंड के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को इस मामले में छोड़ा पीछा, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
मैच के दौरान डिफेंस करते पॉल स्टर्लिंग (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

पॉल स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

पॉल के नाम अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 खेलने का रिकॉर्ड हो चुका है

आयरलैंड के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग ने गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड था जो 159 मैच थे. लेकिन स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ 160वां टी20 मैच खेल ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टर्लिंग ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो आयरलैंड के लिए टॉप ऑर्डर में कमाल कर रहे हैं. 

तीसरे नंबर पर भी आयरलैंड का ही खिलाड़ी

बता दें कि स्टर्लिंग की टीम के साथी खिलाड़ी जॉर्ज डॉक्रेल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. इस बैटर ने 153 मैच खेले हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 148 मैच, इंग्लैंड के जोस बटलर ने 144 मैच खेले हैं. 

साल 2012-2013 में किया था धमाका

स्टर्लिंग ने साल 2012 और 2013 के वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर्स में कमाल का खेल दिखाया था. अफगानिस्तान के खिलाप उन्होंने दो बड़ी पारियां खेली थीं. लेकिन फिर बैक इंजरी के चलते उन्हें गेंदबाजी से ब्रेक लेना पड़ा. लेकिन वो अभी भी पूरे स्पेल डालते हैं. पॉल स्टर्लिंग के रहते हुए ही आयरलैंड ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. 

स्टर्लिंग ने अपनी पावर बैटिंग से पाकिस्तान सुपर लीग, बीपीएल, ILT20, SA20 और द हंड्रेड में जगह बनाई है.