दो देशों से खेलने वाले क्रिकेटर ने 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, दो साल पहले ही आयरलैंड के लिए किया था डेब्‍यू

दो देशों से खेलने वाले क्रिकेटर ने 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, दो साल पहले ही आयरलैंड के लिए किया था डेब्‍यू
पीटर मूर

Story Highlights:

पीटर मूर जिम्बाब्‍वे और आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले.

साल 2023 में आयरलैंड के लिए पीटर मूर ने डेब्‍यू किया था.

दो देशों की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज पीटर मूर ने 34 साल की उम्र में संन्‍यास ले लिया है. वह दुनिया के उन 17 क्रिकेटरों में से एक थे, जो दो अलग-अलग देशों के लिए टेस्ट मैच खेले. उन्‍होंने जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड दोनों की तरफ से कुल 15 टेस्‍ट, 49 वनडे और 21 टी20 मैच खेले. हरारे में जन्मे मूर ने आयरलैंड जाने से पहले जिम्बाब्वे के साथ अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल फरवरी में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था.

दो साल पहले आयरलैंड के लिए डेब्‍यू

अक्टूबर 2022 में पीटर मूर आयरलैंड के लिए खेलने के लिए योग्‍य हो पाए, क्‍योंकि उनकी दादी आयरिश थीं, जिस वजह से उनके पास आयरिश पासपोर्ट थी. इसके बाद मार्च-अप्रैल 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के टेस्ट दौरों के लिए उन्‍हें आयरलैंड टीम में चुना गया और अप्रैल 2023 में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट मैच में उन्‍होंने आयरलैंड के लिए डेब्‍यू किया. यह पांच साल में उनका पहला टेस्‍ट मैच था. यह भी काफी दिलचस्‍प था कि जिम्‍बाब्‍वे के लिए उन्‍होंने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच साल 2018 में मीरपुर में ही बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था. पीटर मूर ने आयरलैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले.

मूर का करियर

हालांकि मूर ने आयरलैंड के लिए कभी कोई वनडे या टी20 मैच नहीं खेला. वहां जाने के बाद उनका टेस्ट प्रदर्शन भी गिर गया. जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट मैचों में उन्होंने पांच अर्धशतकों के साथ 35.53 का औसत से 533 रन बनाए, लेकिन आयरलैंड के लिए केवल 14.35 का औसत से सात मैचों में 201 रन ही बना पाए. जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. आयरलैंड के लिए इकलौता अर्धशतक जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में आया था.

पीटर मूर के ओवरऑल इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 15 टेस्‍ट मैचों में उनके नाम 25.31 की औसत से 734 रन है, जिसमें छह अर्धशतक शामिल है. जबकि 49 वनडे मैचों में 20.67 की औसत से 827 रन है. जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. 21 टी20 मैचों में पीटर मूर ने 24.26 की औसत और 127.27 की स्‍ट्राइक रे से 364 रन बनाए थे.