ILT20: सॉल्ट-पेपर के धमाल से नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गल्फ जायंट्स की छुट्टी

ILT20: सॉल्ट-पेपर के धमाल से नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गल्फ जायंट्स की छुट्टी
माइकल पेपर ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए कमाल की पारी खेली. (Photo: ILT20)

Story Highlights:

सॉल्ट और पेपर के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई

अबू धाबी नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में एलिमिनेटर में दुबई कैपिटल्स में मुकाबला होगा.

अबू धाबी नाइट राइडर्स इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में प्लेऑफ में जाने वाली आखिरी टीम बन गई. उसने 28 दिसंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले में गल्फ जायंट्स के 32 रन से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई. नाइटराइडर्स ने 180 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में जायंट्स नौ विकेट पर 147 रन ही बना सके. नाइट राइडर्स की जीत के हीरो माइकल पेपर, फिल सॉल्ट, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल रहे. जायंट्स की तरफ से मोईन अली ने चुनौती दी लेकिन बाकी खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली और टीम को बाहर जाना पड़ा.

नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया. पेपर ने 51 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से 83 रन की विस्फोटक पारी खेली तो सॉल्ट ने 56 गेंद में दो चौके व चार छक्के लगाते हुए नाबाद 72 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. लियम लिविंगस्टन ने 13 गेंद में एक चौके से 18 रन बनाए. जायंट्स की तरफ से सात गेंदबाज आजमाए गए लेकिन अयान अफजल खान ही ऐसे रहे जिन्हें सफलता मिली. तबरेज शम्सी चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर सबसे सस्ते रहे. अजमतुल्लाह ओमरजई सबसे महंगे गए जिन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए.

जायंट्स की तरफ से मोईन लड़े, केवल 3 बल्लेबाज कर सके दहाई पार

 

जवाब में जायंट्स की टीम मोईन के 79 रन के बावजूद नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी. इस इंग्लिश खिलाड़ी के बाद 19 रन के साथ कप्तान जेम्स विंस 19 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. मोईन ने 49 गेंद खेलते हुए पांच चौके व इतने ही छक्के लगाए. वे जायंट्स के इकलौते बल्लेबाज रहे जो छक्का लगा सके. नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसेल 13 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे. सुनील नरेन ने 14 और जेसन होल्डर ने 24 रन देकर दो-दो विकेट लिए.

ILT20 2025-26 के प्लेऑफ में कौनसी टीमें पहुंची

 

नाइट राइडर्स से पहले एमआई एमिरेट्स, डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी. नाइट राइडर्स को जहां दुबई के साथ एलिमिनेटर खेलना है तो एमिरेट्स व वाइपर्स के बीच पहला क्वालिफायर होना है.