टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. टूर्नामेंट 13 नवंबर तक चलेगा. ऐसा पहली बार होगा जब टी20 मेगा इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. एरोन फिंच एंड कंपनी ने साल 2021 एडिशन जीता था जो यूएई में खेला गया था. ऐसे में इस साल भी कंगारुओं को टाइटल का सबसे बड़ा हकदार बताया जा रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने में 3 महीन से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में टीमों ने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है.
रिकी पोंटिंग ने तो यहां तक कह दिया है कि, बाहरी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जाए. हम यहां सिंगापोर के बल्लेबाज टिम डेविड की बात कर रहे हैं. डेविड और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच काफी गहरा कनेक्शन है. ये बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से बिग बैश लीग खेल रहा है और टूर्नामेंट के दम पर अपना नाम बनाया है. चूंकी ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में कंगारुओं पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का दबाव होगा. ऐसे में पोंटिंग ने कहा है कि, टिम डेविड को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में होना चाहिए.
टी20 में बड़ा नाम हैं डेविड
26 साल का ये बल्लेबाज टी20 में बड़ा नाम है. पोंटिंग ने कहा कि, डेविड एक मैच विनर हैं. आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था. उस दौरान डेविड ने 8 मैचों में 216 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे. पोंटिंग ने कहा कि, अगर वो सेलेक्टर होते तो इस खिलाड़ी को वो अपनी टीम में जरूर लेते.
डेविड में दिखती है साइमंड्स की झलक
दो बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, डेविड में उन्हें पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स की झलक दिखती है. और डेविड ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बना सकते हैं. साइमंड्स ने इसी साल एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी थी. पोंटिंग ने साइमंड्स को लेकर आगे कहा कि, आप उन्हें मौका दें वो आपको वर्ल्ड कप चैंपियन बनाएंगे.
पोंटिंग ने इसके आगे कहा कि, मैं डेविड को अलग तरह से देख रहा हूं. मुझे पता है कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में कुछ क्वालिटी खिलाड़ी हैं. लेकिन कोई भी पिछले 2 सालों में डेविड की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाया है.