IND vs ENG: इंग्लिश क्रिकेटर को कंधा मारने और सजा मिलने पर भारतीय बल्लेबाज ने दी सफाई, कहा- मुझे नहीं लगता कि...

IND vs ENG: इंग्लिश क्रिकेटर को कंधा मारने और सजा मिलने पर भारतीय बल्लेबाज ने दी सफाई, कहा- मुझे नहीं लगता कि...
Rawal said that the contact wasn't deliberate (Courtesy: BCCI women)

Story Highlights:

भारत ने पहला वनडे मुकाबला 4 विकेट से जीता था.

प्रतिका रावल ने पहले वनडे में 36 रन की पारी खेली थी.

भारत की बल्लेबाज प्रतिका रावल को 18 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंग्लैंड की क्रिकेटर्स को कंधा मारने पर सजा दी. उन पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और एक डीमेरिट पॉइंट मिला. इस पर प्रतिका ने सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था. वह तो अपने रास्ते जा रही थी. प्रतिका का कंधा इंग्लैंड की बॉलर लॉरेन फिलर से 18वें और सॉफी एक्लेसटन से 19वें ओवर टकराया. आईसीसी का कहना था कि भारतीय बल्लेबाज इससे बच सकती थी.

प्रतिका ने इंग्लैंड क खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ऐसा जानबूझकर नहीं किया. मैं अपने रास्ते पर जा रही थी और कंधे का टकराना एकदम से हुआ... ऐसा सोचसमझकर नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता कि इस पर प्रतिक्रिया की जरूरत थी या इस पर बखेड़ा होना चाहिए था.' 

'सीरीज 3-0 से जीतेंगे तो अच्छा होगा'

 

प्रतिका की पहले वनडे में सॉफी से टक्कर तब हुई जब वह आउट होकर जा रही थी. इस मुकाबले में उन्होंने 51 गेंद में 36 रन की पारी खेली. भारत ने चार विकेट से मैच जीतते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. प्रतिका ने दूसरे वनडे को लेकर कहा कि टीम एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, 'केवल एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं. अभी हमारा फोकस सीरीज जीतने पर है. अगला मैच जीतना है, हम पहले से ही सीरीज में आगे हैं. हमारा सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि सीरीज 3-0 से जीतेंगे तो काफी अच्छा होगा. साथ ही मुझे लगता है कि एक चीज पर ही ध्यान देने से ध्यान देने में आसानी होती है तो हम ऐसा ही कर रहे हैं.'

प्रतिका ने पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए डेब्यू किया था. तब से शानदार खेल दिखाया है. उनका कहना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से खेलने और उनके सामने रन बनाने से काफी आत्मविश्वास मिलता है.