'मुझे गेम से बाहर कर सकते हो लेकिन...', मुंबई की टीम से निकाले जाने पर पृथ्वी शॉ का छलका दर्द, भारत की जर्सी पहन हुए इमोशनल

'मुझे गेम से बाहर कर सकते हो लेकिन...', मुंबई की टीम से निकाले जाने पर पृथ्वी शॉ का छलका दर्द, भारत की जर्सी पहन हुए इमोशनल
आईपीएल के दौरान पृथ्वी शॉ

Highlights:

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Prithvi Shaw : 2021 से बाहर चल रहे हैं पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw : कभी टीम इंडिया के भविष्य का स्टार कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ अब इन दिनों मुंबई की टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चलने वाले पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे. जबकि इसके बाद उनको मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाली टीम से भी बाहर कर दिया. इस पर पृथ्वी शॉ ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए दिल की बात लिखी. 

पृथ्वी शॉ ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 


25 साल के हो चुके पृथ्वी शॉ भले ही घरेलू क्रिकेट से दूर चल रहे हैं लेकिन वह अपनी वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शॉ ने अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा कि आप मुझे गेम से बाहर कर सकते हैं लेकिन मेहनत करने से नहीं रोक सकते हैं. इस पोस्ट के साथ शॉ ने टीम इंडिया की जैकेट पहनकर तस्वीर शेयर की है. 

पृथ्वी शॉ को मुंबई के टीम से क्यों किया बाहर ?


पृथ्वी शॉ की बात करें तो उनको जब मुंबई की टीम से बाहर किया गया तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए इसका कारण बताया कि वह अनुशासन का पालन नहीं करते थे और प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लेते थे. सुबह चार बजे होटल में दाखिल होते थे जबकि फील्डिंग के दौरान गेंद भी नहीं पकड़ पाते थे. इसके अलावा कई सीनियर खिलाड़ी उनके रवैये से खुश नहीं थे. अब माना जा रहा है कि शॉ ने पोस्ट के जरिये इसी सदस्य पर तंज कसा है. 

साल 2021 से बाहर चल रहे हैं शॉ 


पृथ्वी शॉ भारत के लिए अभी तक पांच टेस्ट मैचों में 339 रन और छह वनडे मैचों में 189 रन बना चुके हैं. इसके अलावा एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके नाम एक भी रन दर्ज नहीं है. पृथ्वी शॉ साल 2021 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy की टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले स्टार बल्लेबाज चोटिल, पसली में हुआ फ्रेक्चर, ऑस्ट्रेलिया से आने पर खुलासा

रोहित-कोहली की अटकलों के बीच यह सूरमा खिलाड़ी खेलेगा रणजी ट्रॉफी, टीम और कोच को दी इत्तिला, लगा चुका है रनों का अंबार