मुंबई के एक सेशन कोर्ट ले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर 100 रुपये का फाइन लगाया है. उन पर यह फाइन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की तरफ से दायर एक मामले में जवाब दाखिल ना करने पर लगाया गया है. सपना गिल ने शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. गिल ने अप्रैल 2024 में डिंडोशी सेशन कोर्ट में एक पूर्व मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ एक आपराधिक रीवीजन पीटिशन फाइल की थी. मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को शॉ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया था और केवल शुरुआती जांच का आदेश दिया था.
फिर भी 100 रुपये के जुर्माने पर एक और मौका दिया जाता है.
गिल के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान ने तर्क दिया कि शॉ जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया से बच रहे हैं. खान ने अदालत को बताया-
कई बार तलब किए जाने के बावजूद मामले को संभालने का उनका यही तरीका रहा है.
क्या था मामला?
मामला 15 फरवरी 2023 को मुंबई के अंधेरी के एक पब में हुए विवाद से जुड़ा है. जहां गिल और शॉ के बीच विवाद हुआ. पुलिस ने अनुसार पब में जब गिल के दोस्त शोभित ठाकुर ने रात के लगभग एक बजे शॉ से बार-बार सेल्फी लेने के लिए कहा तो शॉ ने शुरुआत में तो मना कर दिया, लेकिन बाद में आगे के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया, जिससे बहस छिड़ गई.
कथित तौर पर गिल और उनके दोस्तों को पब से बाहर जाने के लिए कहा गया. बाद में जब शॉ अपने दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव के साथ जा रहे थे तो मामला बिगड़ गया. बेसबॉल से हमला किया गया. जबकि शॉ सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे. हालांकि यादव का ठाकुर और गिल सहित छह लोगों के ग्रुप ने पीछा किया. गिल के दोस्तों ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और 50000 रुपये की मांग की.