इंग्लैंड में जारी वनडे कप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Injury) का बल्ला रनों का अंबार लगा रहा था. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) वाली टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में नार्थम्पटनशर क्लब के लिए वनडे कप खेल रहे थे. जिसमें एक मैच में 244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद शॉ ने अगले मैच में सिर्फ से 125 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह लगातार दो बाड़ी पारियां खेलने के बाद शॉ चोटिल हो गए. जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और जल्द ही उनकी भारत वापसी भी हो सकती है.
वनडे कप से बाहर हुए शॉ
नार्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए शॉ ने पहले बल्लेबाजी में 76 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. जिसके बाद स्कैन से पता चला कि शॉ के घुटने में जिस तरह की चोट मानी जा रही थी. ये उससे काफी ज्यादा बुरी और गहरी निकली. शॉ पर अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है. वह लंदन में ही किसी स्पेशलिस्ट से शुकवार को अपनी चोट दिखा सकते हैं. 13 अगस्त को लगने वाली चोट के कारण ही शॉ अब इंग्लैंड में होने वाले वनडे कप से पूरी तरह बाहर भी हो गए हैं.
244 रनों की खेली थी पारी
वनडे कप में बात करें तो शॉ ने अभी तक चार मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 429 रन निकले. शॉ ने 9 अगस्त को सोमरसेट के खिलाफ 153 गेंद में 244 रन बनाए थे, जिसकी मदद से उनकी टीम ने 187 रन से जीत दर्ज की थी. जबकि इसके बाद डरहम के खिलाफ 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी. शॉ को आईपीएल 2023 से पहले फरवरी माह में भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया था. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में शॉ पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. जिसके चलते आयरलैंड और एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टी20 टीम इंडिया में शॉ का चयन नहीं हुआ.
2021 से बाहर चल रहे हैं शॉ
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पिछला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था. जिसके बाद से अभी तक वह टीम इंडिया की वापसी के लिए जुटे हुए हैं. शॉ अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं.