टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लेजेंड्री बैटर दिलीप वेंगसरकर अब पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई लड़ाई की जांच करेंगे. महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी. ये मुकाबला वॉर्म अप मैच था. ऐसे में अब दोनों राज्य क्रिकेट एसोसिएशन्स बीच में आ गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभय हड़प ने कहा कि, बोर्ड दोनों से पूछताछ करेगी और फिर फाइनल फैसला लिया जाएगा.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इसके बाद डिटेल रिपोर्ट देगा जिसके बाद अंतिम फैसला वेंगसरकर लेंगे. अंत में ये तय किया जाएगा कि कौन दोषी है और किसपर एक्शन होना चाहिए. इसी तरह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पुष्टि की है कि एक बार रिपोर्ट मिलने पर वो जरूरी एक्शन लेंगे.
क्या बोला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी कमलेश पिसल ने कहा कि, मैं अभी भी रिपोर्ट के इंतजार कर रहा हूं. मुझे जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी. अगर कुछ मिला तो फिर हम एक्शन लेंगे. हम शॉ और मुशीर दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे. खिलाड़ियों के बीच अनुशासन काफी जरूरी है.
क्यों हुई थी लड़ाई?
बता दें मैच के पहले दिन पृथ्वी शॉ ने 181 रन ठोके. ऐसे में उनके पुराने साथियों ने उन्हें स्लेज किया. लेकिन जैसे ही मुशीर ने उन्हें आउट किया. मुशीर ने थैंक्यू कहा. इसके बाद पृथ्वी शॉ गुस्सा हो गए और गुस्से में उन्होंने भी कुछ कहा. लेकिन फिर बाद में अंपायरों और खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा.