मुंबई से पूरी तरह से अलग होने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान पृथ्वी शॉ ने बल्ले से कमाल दिखाया. शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शतक ठोक दिया है. 2025-26 सीजन में शॉ महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. शॉ ने ये कमाल वार्म अप मैच में किया है जिसमें उन्होंने मैच के पहले दिन की शतक ठोक दिया.
शॉ का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
25 साल के पृथ्वी शॉ ने 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उन्होंने 4456 रन बनाए हैं. इस बैटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 फिफ्टी और 13 शतक ठोके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 379 रन का है जो उन्होंने मुंबई के 2022-23 रणजी सीजन में बनाया था. शॉ ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ साल 2017 में किया था. दूसरी पारी में इस बैटर ने 120 रन की पारी खेली थी.
भारत के लिए खेल चुके हैं शॉ
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए कुल 5 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और पहली पारी में विराट कोहली की कप्तानी में टीम के लिए 134 रन ठोके थे. टेस्ट डेब्यू में पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे.
महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी शेड्यूल
महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 2025-26 में करेगी. 15 अक्टूबर को केरल के खिलाफ ये मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टीम चंडीगढ़ से टकराएगी. बाकी के जो मैच हैं वो टीम सौराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, गोवा और मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी.