ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. ये टीम बुची बाबा टूर्नामेंट खेलने वाली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है जो 9 सितंबर तक चलेगा. सभी मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. अंकित बावने को महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है.
बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस दिन, अय्यर की टीम में वापसी तय तो सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर सवाल
क्या बोले थे पृथ्वी शॉ?
पृथ्वी शॉ ने कहा कि, इस समय मेरे करियर में, मुझे एक अन्य राज्य के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. मुझे विश्वास है कि इस सेटअप का हिस्सा बनने से मेरे क्रिकेटर के रूप में सफर पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा. मैं ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, राजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र टीम में खेलने का मौका पाकर खुश हूं."
कुल मिलाकर यह सेटअप मजबूत दिखता है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ अर्शिन कुलकर्णी और राजवर्धन हंगरगेकर जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस मौके को राज्य चयन और आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करने के लिए देख रहे होंगे.
महाराष्ट्र बुची बाबू टूर्नामेंट टीम: अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदर भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी और राजवर्धन हंगरगेकर.