'मैंने क्‍या गलत किया है...', पृथ्‍वी शॉ ने तोड़ी चुप्‍पी, IPL 2025 ऑक्‍शन में अनसॉल्‍ड रहने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज का Video वायरल

'मैंने क्‍या गलत किया है...', पृथ्‍वी शॉ ने तोड़ी चुप्‍पी,  IPL 2025 ऑक्‍शन में अनसॉल्‍ड रहने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज का Video वायरल
पृथ्‍वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्‍वी शॉ को ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज कर दिया था.

ऑक्‍शन में शॉ की बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी

ऑक्‍शन में पृथ्‍वी शॉ अनसोल्‍ड रहे

पृथ्‍वी शॉ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे थे. ऑक्‍शन में उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी, मगर दो दिन चले ऑक्‍शन ऑक्‍शन में उन्‍हें किसी भी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. इस झटके बाद सोशल मीडिया पर शॉ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रोलिंग को लेकर बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो में शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोलिंग पर बात की, जो अक्सर वो यूजर करते हैं, जो उन्हें फॉलो नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी उनकी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं.

शॉ ने इस बात को स्‍वीकारते हुए कहा कि कुछ मीम्‍स और कमेंट को देखकर उन्‍हें दुख भी होता है. उन्‍होंने कहा- 

अगर वो मुझे फॉलो नहीं कर रहे हैं, तो वो ट्रोल कैसे करेंगे? इसका मतलब है कि उनकी नजर मुझ पर है.  

लोग अगर मुझ पर मीम्स बनाते हैं तो मैं भी उन्हें देखता हूं. कभी-कभी मुझे दुख होता है. कभी कभार लगता है कि ये थोड़ा गलत था, उन्‍हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैं जब भी पब्लिकली दिखता हूं तो लोग कहने लगते हैं कि पृथ्वी क्या कर रहा है, उसे अभ्यास करना चाहिए. 

उन्‍होंने हाल में ट्रोलिंग की एक घटना का भी जिक्र किया,  जो उनके बर्थडे पर डांस करने का एक वीडियो था. डांस वाले वीडियो पर वो काफी ट्रोल भी हुए थे. शॉ ने कहा- 

 मेरा 25वां जन्मदिन था. मैं साल में एक दिन परिवार और दोस्तों के साथ मना रहा था. मैं सोच रहा था कि मैंने क्या गलत किया है. 

शॉ का कहना है कि यदि कुछ गलत नहीं है, तो उसे उसी तरह दिखाया जाना चाहिए. रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती दो राउंड में खराब परफॉर्मेंस के बाद शॉ को तीसरे राउंड के लिए मुंबई के स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया गया था. आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बाद पृथ्‍वी शॉ के भविष्‍य पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.  फॉर्म और फिटनेस ने उनकी वैल्‍यू को प्रभावित किया है. 

ये भी पढ़ें: 

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से डरे PCB चीफ मोहसिन नकवी! BCCI सचिव को पद संभालने से पहले दी सलाह, बोले- अपनी पोजीशन को...