IPL में पंजाब के लिए गदर मचाने वाले और युवराज सिंह के एक और चेले का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बवाल, 82 गेंदों में उड़ाई सेंचुरी, अय्यर का भी शतक

IPL में पंजाब के लिए गदर मचाने वाले और युवराज सिंह के एक और चेले का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बवाल, 82 गेंदों में उड़ाई सेंचुरी, अय्यर का भी शतक
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते प्रियांश आर्य

Story Highlights:

प्रियांश आर्य ने शतक ठोक दिया है

प्रियांश ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक बनाया

इंडिया ए के लिए पहला मैच खेल रहे युवा बैटर प्रियांश आर्य ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस बैटर ने धांसू बैटिंग की और सिर्फ 84 गेंदों पर 101 रन की पारी खेल दी. प्रियांश दिल्ली की ओर से खेलते हैं और आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए ओपन कर सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. प्रियांश ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस बैटर ने पंजाब किंग्स के ही बैटर प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 20.3 ओवरो में 135 रन जोड़े.

तनवीर सांघा ने लिया विकेट

प्रियांश का विकेट तनवीर सांघा ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिया. उनका कैच कूपर कॉनोली ने पकड़ा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 83 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली. वहीं आयुष बडोनी और रियान पराग ने भी 50 और 67 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवा 413 रन बना दिए.

चौके- छक्के

श्रेयस अय्यर की पारी की बात करें तो इस बैटर ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं रियान पराग ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं बडोनी ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

आईपीएल में कैसा था प्रियांश का प्रदर्शन?

आईपीएल में प्रियांश आर्य के प्रदर्शन की बात करें तो इस बैटर को फ्रेंचाइज ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा था. ये प्रियांश का पहला आईपीएल सीजन था. प्रियांश ने सभी 17 मैच खेले और टीम के लिए कुल 475 रन ठोके. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस बैटर ने 39 गेंदों पर शतक ठोका था.