पाकिस्तान ने PSL 2025 की प्राइज मनी का किया ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़, जानिए IPL के आगे कहां ठहरती है यह रकम

पाकिस्तान ने PSL 2025 की प्राइज मनी का किया ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़, जानिए IPL के आगे कहां ठहरती है यह रकम
पीएसएल में छह टीमें खेलती हैं.

Story Highlights:

पीएसएल 2025 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच चार शहरों में कुल 34 मैच खेले जाएंगे.

PSL 2025 का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा.

पाकिस्तान सुपर लीग का यह 10वां सीजन है और इसमें छह टीमें खेलती हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की प्राइज मनी की घोषणा हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग के 10वें सीजन के आगाज से पहले यह जानकारी दी. पीएसएल 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे. पीएसएल विजेता टीम को इस बाार पांच लाख डॉलर यानी करीब 4.30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता टीम को दो लाख डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. पाकिस्तानी बोर्ड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.