पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की प्राइज मनी की घोषणा हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग के 10वें सीजन के आगाज से पहले यह जानकारी दी. पीएसएल 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे. पीएसएल विजेता टीम को इस बाार पांच लाख डॉलर यानी करीब 4.30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता टीम को दो लाख डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. पाकिस्तानी बोर्ड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
पीएसएल में पिछली बार भी यही प्राइज मनी थी. इसकी अगर इंडियन प्रीमियर लीग से तुलना की जाए तो पीएसएल बहुत पीछे है. आईपीएल में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलते हैं. वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सात और चौथे नंबर पर रही टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इससे साफ पता चलता है कि आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को भी पीएसएल की विजेता से ज्यादा पैसा मिलता है. आईपीएल विजेता को तो पीएसएल विजेता की तुलना में पांच गुना ज्यादा रकम मिलती है.
PSL 2025 में कहां और कितने मैच होंगे?
पीएसएल 2025 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच चार शहरों में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले छह टीमों इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर जल्मी, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होंगे. लाहौर में 13 मैच होंगे जिनमें दो एलिमिनेटर्स और फाइनल शामिल है. रावलपिंडी में 11 मुकाबले होंगे और पहला क्वालिफायर भी यहीं होगा. कराची और मुल्तान में पांच-पांच मैच कराए जाएंगे. इस सीजन में तीन दिन दो-दो मैच होने हैं.
पीएसएल के 10वें सीजन में बाबर आजम के पास पेशावर, शादाब खान के इस्लामाबाद और शाहीन अफरीदी के पास लाहौर की कप्तानी है. डेविड वॉर्नर कराची किंग्स की कमान संभालेंगे तो सऊद शकील के पास क्वेटा ग्लेडिएटर्स का नेतृत्व होगा.
ये भी पढ़ें