बुची बाबू ट्रॉफी में झारखंड ने पंजाब को 131 रनों से करारी शिकस्त दी. पंजाब के स्टार बल्लेबाज हरनूर सिंह ने शानदार शतक (106 रन, 83 गेंद) जड़ा, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय की पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को जीत से दूर रखा. 403 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (59 रन, 41 गेंद) और हरनूर सिंह ने 14 ओवर से भी कम समय में 119 रन जोड़े. प्रभसिमरन के आउट होने के बाद हरनूर ने तेजी से खेलते हुए 75 गेंदों में शतक पूरा किया. लेकिन उनके आउट होने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई. टीम 271 रन ही बना सकी और 131 रनों से हार गई.
कौन हैं हरनूर सिंह?
पंजाब के युवा बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में सुर्खियां बटोरी थीं. यश ढुल की कप्तानी वाली उस टीम में वह सलामी बल्लेबाज थे. 2021 में चैलेंजर ट्रॉफी में तीन शतक लगाकर हरनूर ने सबका ध्यान खींचा था. नवंबर 2021 में भारत अंडर-19 टीम में शामिल होने के बाद हरनूर ने रनों का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 72 और 111, फिर अंडर-19 एशिया कप में यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ 120, 46 और 65 रन बनाए. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा.
2022 के अंडर-19 विश्व कप में हरनूर ने छह मैचों में 141 रन बनाए, हालांकि केवल एक अर्धशतक उनके नाम रहा. विश्व कप के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के लिए बड़ौदा के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. उनकी आखिरी फर्स्ट क्लास पारी जनवरी 2024 में तमिलनाडु के खिलाफ थी.
हरनूर ने अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 26.71 की औसत से 187 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. टी20 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां चंडीगढ़ और पंजाब के लिए उनकी औसत केवल 10 की है.