साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वनडे रिटायरमेंट खत्म कर दिया. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को छोड़ दिया था. क्विंटन डिकॉक को अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया है. उन्हें वनडे और टी20 दोनों स्क्वॉड में रखा गया. डिकॉक साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेले थे. वहीं वनडे में उनका आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में था.
साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रेत्जके की कप्तानी में वनडे स्क्वॉड चुनी है. वहीं टी20 टीम की कप्तानी डेविड मिलर को दी गई है. कॉर्बिन बॉश और डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़कर बाकी सभी ऑल फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. डोनोवान फरेरा, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जिया, डिकॉक को वनडे स्क्वॉड में रखा गया है. वहीं जॉर्ज लिंडे और ब्यॉर्न फॉर्टुइन की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. नेशल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रहने वाले तबरेज शम्सी को किसी भी स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई. ऐसा ही एनरिक नॉर्किया के साथ हुआ है.
टेम्बा बवुला चोटिल तो मार्करम बने कप्तान
साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान में तीन वनडे, तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इससे पहले दो टेस्ट की सीरीज होगी. इसके लिए भी स्क्वॉड का ऐलान किया गया. इसमें टेम्बा बवुमा शामिल नहीं हैं क्योंकि वह काफ स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. उन्हें ठीक होने में छह से आठ सप्ताह लग सकते हैं. एडन मार्करम को टेस्ट कप्तानी दी गई है. टेस्ट स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की ढाई साल बाद वापसी हुई है. वे आखिरी बार मार्च 2023 में टेस्ट खेले थे. केशव महाराज केवल दूसरे टेस्ट के लिए ही उपलब्ध होंगे. हार्मर का साथ देने के लिए सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन हैं.
साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वरेन.