साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. क्विंटन डिकॉक ने 8 नवंबर को तीसरे वनडे के दौरान 53 रन की पारी के दौरान 7000 वनडे रन पूरे किए. इसके जरिए उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को पछाड़ दिया.
डिकॉक के पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 155 पारियों में 6770 रन थे. उन्होंने पहले वनडे में 71 गेंद में 63 रन बनाए तो दूसरे में नाबाद 123 रन की पारी खेली. आखिरी वनडे में 70 गेंद में 53 रन बनाए. इससे डिकॉक के 7009 वनडे रन हो गए. उन्होंने 158 पारियों में 7000 वनडे रन का आंकड़ा पार किया. उनसे आगे साउथ अफ्रीका के ही हाशिम अमला है. उन्होंने 150 पारियों में 7000 वनडे रन बना दिए थे.
कोहली ने कितनी पारियों में बनाए 7000 वनडे रन
विलियमसन ने 159 और कोहली ने 161 पारियों में 7000 वनडे रन बनाए थे. ये दोनों पहले क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर थे. अब तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए. डिकॉक इससे पहले रनों के मुकाम तक पहुंचने में पीछे थे. 6000 वनडे रन उन्होंने 142 पारियों में बनाई और वहां वे नौवें सबसे तेज थे. 5000 वनडे रन 116 पारियों (सातवें सबसे तेज) और 4000 वनडे रन 94 पारियों (आठवें सबसे तेज) में आए थे.
डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ले लिया था संन्यास
डिकॉक 2023 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे खेल रहे थे. उन्होंने भारत में खेले गए टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद वह प्रोटीयाज टीम के लिए केवल टी20 खेल रहे थे. डिकॉक ने हाल ही में संन्यास खत्म किया और साउथ अफ्रीका के लिए वनडे व टी20 के लिए उपलब्ध हुए. नामीबिया के खिलाफ एक और पाकिस्तान के सामने तीन टी20 मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए.

