आर अश्विन ILT20 में अनसोल्ड रहने के बाद अब बिग बैश लीग (बीबीएल) का पूरा सीजन खेलेंगे. उन्होंने सिडनी थंडर के साथ अब पूरे सीजन के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. पूर्व भारतीय स्टार गेंदबाज ने पहले कुछ मैचों के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था, जिसमें केवल कुछ लीग मैच और प्लेऑफ मैच शामिल थे, लेकिन अब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने के लिए अपना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है.बीबीएल 2025 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगा.
ILT20 ऑक्शन में आर अश्विन की बेस प्राइस कितनी थी?
अश्विन ने ILT20 नीलामी में अपनी बेस प्राइस 120,000 डॉलर यानी एक करोड़ छह लाख रुपये रखी थी, जो रजिस्टर्ड प्लेयर्स में सबसे ज्यादा थी और वह कम कीमत पर लीग में खेलना नहीं चाहते थे.
अश्विन कम कीमत पर क्यों नहीं खेलना चाहते थे?
क्रिकबज के अनुसार अश्विन ने कहा कि यही वह कीमत थी, जो कम से कम वह चाहते थे और अगर मेरी कीमत पूरी नहीं होती है तो मैं अपने करियर के इस पड़ाव पर ना खेलने को लेकर खुश हूं.अगले दौर में चुने जाने की संभावना हमेशा बनी रहती थी, लेकिन उन्होंने आगे नहीं खेलने का फैसला किया.
अश्विन ऑक्शन से पहले ही क्यों हटना चाहते थे?
उन्होंने कहा कि थंडर डील के कारण वह कुछ दिन पहले ही ऑक्शन से हटना चाहते थे, मगर उन्होंने ILT20 के लिए कमिटमेंट किया था कि वह ऑक्शन में शामिल होंगे, इसीलिए उन्होंने अपना वादा निभाया.हालांकि वह अपनी बेस प्राइस कम करने पर सहमत नहीं हुए.