आर अश्विन ने आउट दिए जाने पर खोया आपा, महिला अंपायर से भिड़े, गुस्‍से में बैट से खुद को मारा, Video

आर अश्विन ने आउट दिए जाने पर खोया आपा, महिला अंपायर से भिड़े, गुस्‍से में बैट से खुद को मारा, Video
आर अश्विन की अंपायर से बहस

Story Highlights:

आर अश्विन एलबीडब्‍ल्‍यू दिए जाने पर भड़के.

अंपायर से अश्विन की लंबी बहस हुई.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान अपना आपा खो दिया और आउट दिए जाने पर अंपायर से बीच मैदान पर भिड़ गए. इतना ही नहीं, पवेलियन लौटते हुए उन्‍होंने गुस्‍से में खुद को बैट से मारा. डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से खेलते हुए अश्विन को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के साई किशोर की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिया गया. इसके बाद उनकी अंपायर के साथ लंबी बहस हुई और बहस के बाद फिर वह गुस्‍से में मैदान से बाहर चले गए और गुस्से में बल्ले से अपने पैड मारते हुए देखे गए. 

घटना के दौरान एक कमेंटेटर ने ऑन एयर कहा- 

अश्विन कह रहे हैं कि 'मैडम, उन्होंने यह गेंद ओवर द स्‍टंप फेंकी है और अपना तर्क दे रहे हैं कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी.

 

9 विकेट से बड़ी जीत

डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अंपायर के वाइड कॉल को पलटने की उम्मीद में शुरुआती ओवर में अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए थे.  अश्विन के आउट होने के बाद ड्रैगन्स ज्‍यादा स्कोर नहीं बना पाई. अश्विन के 18 रन आरके जयंत के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा स्कोर हैं. शिवम सिंह ने 30 रन बनाए और ड्रैगन्स की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ़ 93 रन पर ढेर हो गई. तमीजहंस के लिए एसाकिमुथु ए ने चार विकेट लिए, जबकि एम मथिवनन ने तीन विकेट लिए. कप्तान साई किशोर ने भी दो विकेट लिए.

'साउथ अफ्रीका जीते या हारे, मुझे कोई मतलब नहीं', हेनरिक क्‍लासेन ने अपने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने की मजबूरी का किया खुलासा

खलील अहमद की कहर गेंदबाजी और केएल राहुल व ईश्वरन की फिफ्टी से भारत ने इंग्लैंड पर 184 रनों की बनाई बढ़त