IPL में चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने की खबरों के बीच आर अश्विन का रिएक्शन आया सामने, संजू सैमसन को भी ले आए बीच में

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने की खबरों के बीच आर अश्विन का रिएक्शन आया सामने, संजू सैमसन को भी ले आए बीच में
संजू सैमसन और आर अश्विन

Story Highlights:

अश्विन और सैमसन का एक क्लिप वायरल हो रहा है

सैमसन राजस्थान से अलग होना चाहते हैं

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल में ट्रेड की अफवाहों पर मजेदार जवाब दिया. संजू सैमसन के साथ बातचीत में, जिनके राजस्थान रॉयल्स के साथ भविष्य पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही है, अश्विन ने मजाक में कहा कि वह खुद को सीधे ट्रेड करने के लिए तैयार हैं.

अश्विन ने सैमसन के साथ किया मजाक

पिछले कुछ दिनों से चल रही आईपीएल से जुड़ी अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए, अश्विन ने 'कुट्टी स्टोरीज विद ऐश' के आगामी एपिसोड के टीजर में सैमसन से मजाकिया अंदाज में बात की. अश्विन की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो कह रहे हैं कि, मेरे पास पूछने को कई सारे सवाल हैं. लेकिन उससे पहले मुझे लगा कि मैं तुम्हारे पास सीधे आकर खुद को ट्रेड करूंगा. मैं केरल में रहकर खुश हूं. कई सारे अफवाहें चल रही हैं. मुझे तो कुछ नहीं पता. इसलिए मैंने सोचा तुमसे पूछूंगा. अगर मैं केरल में रह जाता हूं तो तुम चेन्नई जा सकते हो.

बता दें कि, 38 साल के इस ऑफ-स्पिनर को आईपीएल 2025 नीलामी में सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि, तमिलनाडु के इस क्रिकेटर का सीजन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 9 मैचों में 40.42 के औसत से केवल सात विकेट लिए. सैमसन के बारे में खबरें हैं कि सीएसके उन्हें 2026 आईपीएल के लिए साइन करना चाहता है.

वहीं सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 155 मैचों में 31.96 के औसत और 140.53 के स्ट्राइक रेट से 4,219 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.