आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन सकते हैं. उन्हें लेने के लिए इस लीग की टीमों के बीच होड़ मची हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार आर अश्विन को लेने के लिए कम से कम चार क्लब ने रुचि दिखाई है. भारतीय खिलाड़ी हालांकि पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेगा. अश्विन ने यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए भी नाम रजिस्टर कराया है. ऐसे में वह बीबीएल के आखिरी स्टेज में ही खेल सकेंगे.
आर अश्विन को लेने के लिए सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स तैयार है. इनमें भी वॉर्नर की कप्तानी वाली थंडर और पिछले बार की विजेता एडिलेड सबसे आगे है. कहा जा रहा है कि अश्विन किस टीम का हिस्सा बनेंगे इस पर सप्ताह के आखिर ततक फैसला हो जाएगा.
अश्विन को बिग बैश लीग में खेलने का मौका कैसे मिला
अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका कोई क्रिकेटर बीबीएल में नहीं खेला है. बीसीसीआई उन्हें विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की परमिशन भी नहीं देता है. भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद ही कोई क्रिकेटर विदेशी टी20 लीग खेल सकता है. अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से रिटायरमेंट ले ली थी. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट भी छोड़ दिया था. इससे उनके विदेशी टी20 लीग्स में खेलने का रास्ता खुल गया था.
बीबीएल और आईएलटी20 का क्या है शेड्यूल
बिग बैश लीग की शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है और 20 से 25 जनवरी के बीच फाइनल्स खेले जाएंगे. वहीं आईएलटी20 का आगाज 2 दिसंबर से होगा और 4 जनवरी को फाइनल है. ऐसे में अगर अश्विन इसमें खेले तो वह बीबीएल में केवल 4-5 मैच ही खेल सकेंगे.