बीसीसीआई ने बीते दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी थी. जिसके अनुसार फ्रेंचाइज राइट टू मैच कार्ड समेत छह खिलाडि़यों को रिटेन कर सकती है. बीसीसीआई के ऐलान के बाद से ही फ्रेंचाइज अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट बनाने में जुट गई है. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी कई तरह की चर्चा होने लगी है. मुंबई इंडियंस से उनके अलग होने की अफवाह उड़ने लगी.
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम की जिम्मेदारी सौंप दी थी, जिन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया गया था. हालांकि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि क्या मुंबई इंडियंस रोहित को रिटेन करेगी या छह बार का आईपीएल विजेता 13 साल में पहली बार नीलामी में उतरेगा.
20 करोड़ रोहित की कीमत
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार कई फ्रेंचाइज रोहित को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्प हैं. जिसमें विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है. हाल में भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान एक फैन ने विराट कोहली और रोहित के एक ही टीम में होने की संभावना पर अपनी उत्सुकता जाहिर की. फैन की इस इच्छा पर आर अश्विन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आरसीबी को नीलामी में रोहित के लिए कम से कम 20 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे. यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा-
अगर रोहित शर्मा के लिए आप जा रहे हैं तो 20 करोड़ रुपये रखना पड़ेगा.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले गुजरात से हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया था. हालांकि, रोहित को कप्तानी से हटाने के फैसले से फैंस नाराज हो गए. पूरे सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था, जिसका असर पंड्या के प्रदर्शन पर भी पड़ा. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस 10 टीमों की पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी.