भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने गजब का कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. जिसने भी आर अश्विन का कैच देखा, उसकी आंखें फटी रह गई. भारतीय स्टार ने 5 सैकंड में 19 मीटर उल्टा दौड़ लगाकर हैरतअंगेज कैच लिया. भारत ने दूसरी दिन अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में क्रीज पर आई, मगर कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम, डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र के रूप में अपने तीन विकेट 44 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. इसके बाद विल यंग और डैरेल मिचेल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई. इस जोड़ी भारत के लिए परेशानी खड़ी करती आ रही थी, जिसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया, मगर इस जोड़ी को तोड़ने में जडेजा के साथ-साथ आर अश्विन का भी बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने जडेजा की गेंद पर मिचेल का नामुमकिन नजर आ रहा कैच लपका लिया.
पांच सैकंड में 19 मीटर की दौड़
बात 28वें ओवर की है. विल और मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई थी. इस पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए 28वें ओवर में अटैक पर जडेजा आए. उन्होंने अपने ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल को फंसाया. उन्होंने मिचेल को बड़ा शॉट खेलने का लालच दिया, जिसे मिचेल फंस गए और बड़ा शॉट लगा बैठे. आर अश्विन कैच लपकने के लिए 5 सैकंड में मिड ऑन से 19 मीटर उल्टा दौड़े और शानदार कैच ले लिया. उनके कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आर अश्विन और जडेजा ने मिलकर न्यूजीलैंड को दूसरे दिन 171 रन पर 9 झटके भी दे दिए हैं. जिसके भारत इस मैच में अभी 143 रन पीछे है. जडेजा ने 12.3 ओवर में 52 रन पर चार विकेट और अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें