टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कमाल कर दिया. रांची के मैदान पर ये बैटर रंग में दिखा. रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली और 60वां अर्धशतक ठोका. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने 57 रन की पारी में पांच चौके व तीन छक्के शामिल रहे. उन्होंने तीसरे छक्के के जरिए वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके नाम अब 352 वनडे सिक्स हो गए. रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से टॉप पॉजीशन छीनी. उनके नाम 351 सिक्स थे. इस बीच स्पोर्ट्स तक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने हिटमैन को लेकर एक किस्सा सुनाया.
रोहित काफी बात करते हैं: गुरबाज
गुरबाज ने ये भी बताया कि, रोहित शर्मा को विरोधी टीम के खिलाड़ियों संग बात करना पसंद है. वो अक्सर ऐसा करते हैं. लेकिन सबकुछ मजाक में होता है. वो फनी हैं.
रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला सही?
गुरबाज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, इसपर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. एक क्रिकेटर के तौर पर हम भारत को अपना दूसरा देश मानते हैं. गिल अच्छा कर रहे हैं और अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. मैं उनकी कप्तानी पर कुछ नहीं कहना चाहता. आईपीएल में अगर वो टीम को लीड कर रहे हैं तो वो कप्तानी कर सकते हैं. उनका भविष्य उज्जवल है. गिल को सपोर्ट करना होगा. फैंस और खिलाड़ियों को भी गिल को सपोर्ट करना होगा.
गुरबाज ने अंत में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि दोनों ही खिलाड़ी लेजेंड हैं. एक फैन के तौर पर हर कोई चाहता है कि रोहित और विराट साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलें लेकिन एक विरोधी टीम के खिलाड़ी पर मैं नहीं चाहता कि रोहित या फिर विराट आगामी वर्ल्ड कप खेलें. दोनों ही काफी तगड़े बैटर्स हैं.

