4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा भारतीय स्पिनर अब इंग्लैंड में खेलेगा, इस टीम से मिलाया हाथ

4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा भारतीय स्पिनर अब इंग्लैंड में खेलेगा, इस टीम से मिलाया हाथ
राहुल चाहर (सबसे दाएं)

Story Highlights:

राहुल चाहर काउंटी चैंपियनशिप में एक मैच खेलेंगे.

राहुल चाहर 2021 के बाद से भारत के लिए मैच नहीं खेल पाए.

भारतीय स्पिनर राहुल चाहर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने सर्रे के साथ सीजन के आखिरी मुकाबले के लिए करार किया है. राहुल चाहर हैंपशर के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे और यह मैच चैंपियनशिप टाइटल के विजेता का फैसला करेगा.

26 साल के राहुल चाहर ने सितंबर की शुरुआत में सर्रे के लिए खेलने को रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन वार्विकशर और नॉटिंघमशर के खिलाफ हुए घरेलू मैचों में उनके खेलने की जरूरत नहीं पड़ी. सर्रे को नॉटिंघमशर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार मिली थी.

राहुल चाहर का फर्स्ट क्लास करियर कैसा है

 

राहुल चाहर भारतीय घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच में 26.12 की औसत से 87 विकेट हैं. 148 रन देकर नौ विकेट उनका एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. आईपीएल में वे अभी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. 2019 और 2020 में जब मुंबई ने खिताब जीता तब वह इस टीम में शामिल थे.

राहुल चाहर ने भारत के लिए कितने मैच खेले

 

राहुल ने भारत के लिए एक वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच 2019 और 2021 के बीच खेले. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 विकेट लिए थे. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ था.

IND vs WI Test: ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से रहेंगे बाहर! इन विकेटकीपर का होगा टीम इंडिया में सेलेक्शन