राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को किया याद, कोचिंग करियर आसान बनाने के लिए दिया श्रेय, जानें पूरी बातचीत

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को किया याद, कोचिंग करियर आसान बनाने के लिए दिया श्रेय, जानें पूरी बातचीत
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (photo: getty)

Story Highlights:

द्रविड़ ने रोहित की तारीफ की है

द्रविड़ ने कहा कि उनकी कप्तानी से मेरी कोचिंग आसान हो गई थी

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित शर्मा ने उनका कोच के तौर पर काम बेहद आसान कर दिया था. क्योंकि वो खुद ही इतनी अच्छी कप्तानी करते थे जो सीधे हर खिलाड़ी तक पहुंचती थी. द्रविड़ ने तीन साल तक भारत को कोचिंग दी है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनी थी. रोहित शर्मा इस दौरान भारत के कप्तान थे.

रोहित ने कैसे बदला भारतीय क्रिकेट?

द्रविड़ ने कहा कि, मैंने रोहित शर्मा के भीतर ये देख लिया था कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट को बदलना चाहते हैं और खुद पर जिम्मेदारी लेना चाहते हैं. मुझे लगता है कि, रोहित शर्मा के साथ काम करने का सबसे आसान तरीका यही है कि वो खुद से लड़ते हैं.  वहीं वो देख रहे थे कि गेम लगातार बदल रहा है. पिछले 10 सालों में व्हाइट बॉल क्रिकेट पूरी तरह बदल चुका है. हर चीज बदलती है. ऐसे में हमें लगा कि हम पीछे चल रहे हैं और हमें और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. 

रिस्क लेने को लेकर मैंने रोहित से बात की थी

द्रविड़ ने आगे कहा कि, हमें और ज्यादा रिस्क लेना था. रन रेट्स ऊपर जा रहा था. ऐसे में मुझे उस दौरान लगा कि रोहित से बात करनी चाहिए. वो ऐसे शख्स थे जिन्होंने गेम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ली थी. रोहित के पास पहले ही तगड़ा रिकॉर्ड था. साल 2019 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कमाल का था. 5 शतक लगाए थे. लेकिन कई बार आपको ये रवैया भी बदलना पड़ता है.
 

SL vs ENG: ब्रूक ने 57 गेंद में ठोका शतक, बतौर इंग्लिश कप्तान बनाया रिकॉर्ड