पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में फिर से लौटने के लिए तैयार हैं. वो राजथान रॉयल्स के कोच के रूप में आईपीएल में वापसी करेंगे. इस साल जून में टी-20 विश्व कप जीत के बाद भारत के कोच के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत चल रही है. बातचीत आखिरी स्टेज पर है. हालांकि दोनों तरफ से अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.
सोर्स के अनुसार द्रविड़ की नियुक्ति को लेकर एक या दो दिन में फाइनल फैसला लिया जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स भी द्रविड़ के संपर्क में थी. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीता था. इसके बाद से टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई. खिताबी जीत के अलावा राजस्थान का बेस्ट फिनिश साल 2022 में था, जब टीम रनरअप रही थी. हालांकि 2023 में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. पिछले सीजन टीम क्वालिफायर 2 से बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें :-