रोहित अपनी टीम की फिक्र करते थे, पहले दिन से ही...पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हिटमैन के खोले राज

रोहित अपनी टीम की फिक्र करते थे, पहले दिन से ही...पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हिटमैन के खोले राज
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की तारीफ की है

द्रविड़ ने कहा कि रोहित टीम की फिक्र करते थे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. द्रविड़ ने 2021 के नवंबर से 2024 के जून तक भारतीय टीम के कोच के रूप में काम किया. इस दौरान रोहित शर्मा ज्यादातर समय कप्तान रहे. दोनों ने मिलकर भारत को कई बड़ी जीत दिलाईं. 2023 में भारत ने 10 मैच लगातार जीतकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. फिर 2024 में भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती.

उन्होंने यह भी कहा कि रोहित हमेशा टीम का माहौल अच्छा रखते थे. “वह जानते थे कि खिलाड़ियों को कैसे जोड़ना है. उनकी सोच और अनुभव ने मेरे काम को आसान बनाया.” कोच का काम खत्म होने के बाद, द्रविड़ अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं. क्रिकेट के दिग्गज द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी को एक मिसाल बताया. उनके मुताबिक, रोहित ने हमेशा टीम को पहले रखा और उसे सही दिशा में ले गए.

अय्यर बन सकते हैं वनडे के नए कप्तान

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. शानदार फॉर्म के बावजूद अय्यर टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए, जिस पर काफी सवाल भी खड़े हो रहे हैं. बीसीसीआई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, मगर बीसीसीआई ने अय्यर के लिए अलग प्‍लान तैयार कर रखा है. अय्यर भारत के अगले वनडे कप्‍तान बनने की राह पर हैं. बोर्ड उन्‍हें वनडे टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है, जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.

शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान और टी20 टीम के उप-कप्तान हैं, लेकिन वनडे में वह नेतृत्व की भूमिका से चूक सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई कथित तौर पर अय्यर को कप्तानी के लिए देख रहा है.