राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के नाम वानखेड़े के मैदान पर उद्घाटन किए गए नए स्टैंड को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान को शुक्रवार को ये सम्मान दिया गया है. एक सेरेमनी के दौरान रोहित का पूरा परिवार और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इसमें शामिल थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का ये वीडियो एक्स हैंडल पर डाला है.
द्रविड़ ने आगे कहा कि, तुम इसके हकदार हो. उम्मीद है कि तुम्हारे परिवार और दोस्त के लिए शानदार दिन होगा. मैं चाहता हूं कि इस स्टैंड्स में तुम और छ्क्के लगाओ. अब जब तुम्हारे नाम पर स्टैंड हो चुका है तो मुझे पता है कि मुझे किसी कॉन्टैक्ट करना है.
खुद के नाम पर स्टैंड होने के बाद क्या बोले हिटमैन
रोहित शर्मा स्टैंड के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, आज जो भी हो रहा है, ऐसा तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन से जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो हमेशा से लक्ष्य था कि पहले मुंबई और फिर उसके बाद भारत के लिए खेलना है. मैंने कभी नहीं सोचा था इस मैदान में महान खिलाड़ियों के नाम के साथ उनका भी नाम जुड़ेगा. मैं इस एहसास को शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं.